अंतरराष्ट्रीय कॉफी हाउस चेन स्टारबक्स (Starbucks) के सह संस्थापक जेव सीगेल हाल ही में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2022 में शामिल होने के लिए भारत के बेंगलुरु शहर पहुंचे थे। यहां के एक रेस्तरां में सीगेल ने दक्षिण भारतीय व्यंजन डोसा और फिल्टर कॉफी का आनंद लिया। डोसा खाते हुए उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
सीगेल ने बेंगलुरु के लोकप्रिय रेस्तरां विद्यार्थी भवन में डोसा और फिल्टर कॉफी का स्वाद लिया। रेस्तरां के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से उनकी तस्वीरें पोस्ट की गई हैं जिसमें सीगेल को हाथ में फिल्टर कॉफी का गिलास और कटोरी पकड़े देखा जा सकता है। नीचे टेबल पर मसाला डोसा रखा है। इसी के साथ पोस्ट में सीगेल का आभार जताते हुए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है।