विश्व मानवता, शांति, मानवीय मूल्यों के राजदूत एवं आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर 8 से 11 नवंबर के बीच अटलांटा में रहेंगे। अटलांटा प्रवास के दौरान श्रीश्री विभिन्न समुदाय के नेताओं से मुलाकात करेंगे और विविध वर्गों के लोगों को संबोधित करेंगे। वह अटलांटा में संगीत, ज्ञान और ध्यान पर केंद्रित शांति संध्या 'आई स्टैंड फॉर पीस' में भी हिस्सा लेंगे।
'आई स्टैंड फॉर पीस' कार्यक्रम का आयोजन बुधवार, 9 नवंबर को शाम 6.30 से 8.30 के बीच अटलांटा के क्राउन प्लाजा राविनिया में किया जाएगा जिसमें सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान विश्वविद्यालय के छात्रों से संवाद और अटलांटा समुदाय के लोगों से भी मुलाकात का भी कार्यक्रम होगा। पंजीकरण और अधिक सूचना आर्ट ऑफ लिविंग की वेबसाइट www.artofliving.org पर उपलब्ध है।