श्रीलंका की यात्रा करने वाले सभी भारतीयों को अब नए कोविड प्रोटोकॉल से गुजरना होगा। श्रीलंका में मौजूद भारतीय उच्चायोग ने जानकारी दी है कि श्रीलंका सरकार ने कोविड-19 प्रोटोकॉल में संशोधन किया है। यह संशोधन भारतीयों पर भी लागू होगा।
#Indian nationals visiting #SriLanka are requested to comply with the latest #Covid_19 guidelines.
— India in Sri Lanka (@IndiainSL) January 14, 2023
➡️ Please carry the vaccination card.
➡️Unvaccinated travellers to carry a negative PCR report obtained 72 hours prior to travel. pic.twitter.com/HDJLtTDRuP
श्रीलंका द्वारा लागू किए गए नए कोविड-19 दिशानिर्देशों के अनुसार अब श्रीलंका की यात्रा करने वाले सभी पर्यटकों को अब अपने साथ टीकाकरण कार्ड यानी वैक्सीन सर्टिफिकेट ले जाने की आवश्यकता होगी। यदि किसी शख्स ने वैक्सीन नहीं ली हुई है तो उस शख्स को आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट लेकर इस द्वीप देश में प्रवेश करना होगा। आरटी-पीसीआर टेस्ट बीते 72 घंटे के अंतराल का होना चाहिए।