दुनिया के दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज FTX के धराशायी होने के मामले में एक और भारतीय अमेरिकी का नाम सामने आया है। एक्सचेंज डूबने के बाद इसके संस्थापक सैम बैंकमैन फ्रायड के अलावा भारतीय अमेरिकी निषाद सिंह पहले से ही जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं। अब रमणीक अरोड़ा पर भी उंगलियां उठ रही हैं। निषाद के साथ रमणीक भी एफटीएक्स के सीईओ रहे सैम के बेहद करीबी और खास लोगों में शुमार थे।
निषाद सिंह एफटीएक्स में डायरेक्टर ऑफ इंजीनियरिंग थे। अप्रैल 2019 में यह पद संभालने से पहले निषाद अलमेडा रिसर्च में डायरेक्टर थे। दिसंबर 2017 में अलमेडा में डायरेक्टर इंजीनियरिंग के तौर पर शुरुआत करने से पहले निषाद फेसबुक में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और मशीन लर्निंग पर काम करते थे। एफटीएक्स में आने के बाद निषाद सैम के करीब आ गए। वह उन नौ लोगों में शुमार थे, जो सैम के साथ बहामास में उसके लग्जरी पेंटहाउस में रहा करते थे।