भारत की राजधानी नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह बेहद भावुक नजारा देखने को मिला, जब यूक्रेन में फंसे भारतीयों का एक दल स्पेशल विमान से वहां पहुंचा। रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुए जंग के कारण कई भारतीय यूक्रेन की राजधानी कीव में फंस गए हैं, जिनको वापस भारत लाने के प्रयास जारी हैं। इस राहत अभियान के तहत यूक्रेन इंटरनैशनल एयरलाइन्स (UIA) का एक विमान 182 भारतीयों को लेकर नई दिल्ली पहुंचा।
सुबह से ही इन भारतीय यात्रियों के परिजन आईजीआई एयरपोर्ट पर जुटने शुरू हो गए थे और आगमन गेट पर टकटकी लगाकर उनका इंतजार कर रहे थे। जैसे ही भारतीय यात्री एयरपोर्ट से आगमन गेट से बाहर निकले, परिजनों के आंसू निकल गए।