हर बार की तरह इस बार भी अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडियन ओरिजिन (AAPI) और जॉर्जिया एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडियन ओरिजिन चैप्टर (GAPI) द्वारा संयुक्त रूप से दिवाली-दशहरा समारोह का आयोजन किया गया।

गत 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर के बीच अटलांटा के अटलांटा एयरपोर्ट मैरियट गेटवे होटल में किए गए इस कार्यक्रम में पूरे अमेरिका से लगभग 250 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम के दौरान भारत के विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन और अटलांटा में भारत के महावाणिज्यदूत डॉ. स्वाति कुलकर्णी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। वी. मुरलीधरन ने पारंपरिक द्वीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की।