लेबनान की राजधानी बेरुत में भारत के 74वें गणतंत्र दिवस पर दिव्यांगों के लिए विशेष शिविर लगाया गया। भारत के विदेश मंत्रालय और जयपुर फुट निर्माता संस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) के सहयोग से लेबनान के रफिक हरिरी अस्पताल में यह शिविर लगाया गया।
शिविर के उद्घाटन समारोह में लेबनान स्थित भारत के कार्यवाहक राजूदत संदीप ग्रोवर, लेबनान के विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि माजी रामदान, स्वास्थ्य मंत्रालय के जोसफ एल हेलो, लेबनान की सशस्त्र सेना के कर्नल नदीम काकून प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इनके अलावा रफीक हरिरी विश्वविद्यालय अस्पताल के चेयरमैन डॉ. जिहाद सादेह, इलाइट सेंटर के दार एल हांदासा और अलखलील फाउंडेशन और रोटरी रोटरी क्लब के सदस्य भी उपस्थित थे। बीएमवीएसएस के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व राजूदत सतीश मेहता ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।