SpaceKidz India अब एक अनोखा फोटोशूट लेकर आया है जिसमें भारतीय संस्कृति और विज्ञान में कौशल की मिलीजुली झलक दिखती है।
AzadiSet पर काम करने वाली छह ग्रामीण युवा बालिका वैज्ञानिकों की एक टीम ने SpaceKidz India की प्रमुख डॉ. श्रीमती केसन के साथ मिलकर यह संदेश दिया कि भारत न केवल संस्कृति का बल्कि विज्ञान का भी केंद्र है।