इंग्लैंड के लीसेस्टर में दक्षिण एशियाई महिलाओं के एक समूह ने यहां हुई हिंसा की घटना के खिलाफ आवाज उठाई है। इन महिलाओं ने अपने शहर की गलियों में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच हुई इस घटना को बेवकूफी भरी हिंसा करार दिया है जो भारत और पाकिस्तान के बीच हुए एक क्रिकेट मैच हो लेकर हुई थी।
Leicester, united as one ✊
— Rita Patel (@rita_leicester) September 24, 2022
The official statement from the Women of Leicester below 👇
An incredible turnout and solidarity with my sisters from all communities.
The work to find solutions will continue with women’s voices being heard #womenofleicester pic.twitter.com/cBPy98geW6
शनिवार को सामुदायिक नेताओं और पूर्वी इंग्लैंड के स्थानीय नेताओं ने एक संयुक्त अपील में लीसेस्टर को रहने और काम करने के लिए एक बेहतरीन स्थान बताया और नफरत से भरी हिंसा की समस्या का समाधान ढूंढने का आह्वान किया था। ये लोग लीसेस्टर के केंद्र में स्थित टाउन हॉल में एकत्र हुए थे।