Skip to content

शानदार: अनंत सिंह की 'सराफीना' तीन दशक बाद फिर Cannes Festival में

दिवंगत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला ने जब अपनी आत्मकथा 'लॉन्ग वाक टू फ्रीडम' के लिए फिल्म के अधिकार दिए थे तब उन्होंने कहा था कि अनंत एक जबर्दस्त क्षमताओं वाला व्यक्ति है जिसका मैं बहुत सम्मान करता हूं...।

लेलेटी खुमालो, व्हूपी और अनंत सिंह Photo: TWitter @Anant Singh

कान्स फिल्म महोत्सव (Cannes Film Festival) सिने-संसार का एक बड़ा आयोजन है। बेशक, यहां पहुंचना बड़ी बात है। लेकिन भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी फिल्म निर्माता अनंत सिंह के लिए इस कान्स महोत्सव का एक अलग महत्व है। इसलिए कि उनकी फिल्म 'सराफीना' तीन दशक बाद फिर से कान्स के लिए चुनी गई है। इस बार यह फिल्म प्रतिष्ठित सिनेमा कार्यक्रम के कान्स क्लासिक सेक्शन के लिए चुनी गई है।

महोत्सव का यह खंड उन फिल्मों को स्वीकार करता है जिन्हें गुणवत्ता के साथ-साथ दुनिया भर में फिल्म उद्योग के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए जाना जाता है। यह भी पहली बार है कि किसी दक्षिण अफ्रीकी फिल्म को कान्स में दूसरी बार प्रदर्शित किया जा रहा है।

इस बार कुछ ऐसे फुटेज दिखाए जाएंगे जो पहले कभी नहीं देखे गए। ये दृश्य IMAX के साथ साझेदारी में प्रदर्शित किये जाएंगे। फिल्म में अकादमी पुरस्कार विजेता व्हूपी गोल्डबर्ग प्रसिद्ध दक्षिण अफ्रीकी अभिनेता लेलेटी खुमालो, मिरियम मेकबा, म्बोंगेनी नगेमा, जॉन कानी और सोमिजी म्हलंगो के साथ दिखाई देती हैं।

दक्षिण अफ्रीका के स्वतंत्रता संग्राम में युवा महिलाओं की भूमिका का उल्लेख करने वाली इस फिल्म को इसके पहले प्रीमियर के 30 साल बाद दिखाया गया है। 20 मिनट के प्रीमियर का लोगों ने खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया। आज के दौर में 'सराफीना' की प्रासंगिकता को लेकर व्हूपी गोल्डबर्ग ने कहा कि अपने बच्चों से लगातार इस बारे में बात करते रहें क्योंकि अब चीजें उन्हें ही तय करनी हैं और बदलाव को संभव करने वाले वही हैं।

वहीं, अनंत ने कहा कि सराफीना! एक प्रतिष्ठित दक्षिण अफ्रीकी फिल्म है जिसे लगातार कई पीढ़ियों ने पसंद किया है। फिल्म हमारी युवा महिलाओं की ताकत को दिखाती है जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका की आजादी की यात्रा में अपनी छाप छोड़ी। यह फिल्म नाटक, संगीत और नृत्य का एक जीवंत संयोजन है। फिल्म आज भी उतनी ही प्रासंगिक है जितनी 30 साल पहले थी।

दिवंगत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला ने जब अपनी आत्मकथा 'लॉन्ग वाक टू फ्रीडम' के लिए फिल्म के अधिकार दिए थे तब उन्होंने कहा था कि अनंत एक जबर्दस्त क्षमताओं वाला व्यक्ति है जिसका मैं बहुत सम्मान करता हूं...।

#SarafinaMovie #AnantSingh #SouthAfrica #CannesFilmFestival #NelsonMandela #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest