Skip to content

गायिका मैरी मिलबेन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में कही यह बड़ी बात

मिलबेन ने बराक ओबामा की भारत विरोधी टिप्प्णी का भी जवाब दिया और कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे यह काफी अहंकारी लगा। उन्होंने कहा कि दुनिया में धार्मिक उत्पीड़न में चिंताजनक वृद्धि देखी जा रही है।

फोटो : ट्विटर @MaryMillben

अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन ने भारत की राजनैतिक पार्टी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की जनता के लिए ऐसे नेता का समर्थना करना मुश्किल हो जाता है, जो लगातार अपने देश के बारे में नाकरात्मक बातें करता है। भारत के एक डिजिटल मीडिया के साथ साक्षात्कार के दौरान उन्होंने यह टिप्पणी की है।

मिलबेन ने कहा कि राहुल गांधी अपनी अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के दौरान भारत के बारे में नकारात्मक बयान देते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने उनके भाषणों और विचारों की झलक देखी है और ईमानदारी से कहूं तो मैं व्यक्तिगत रूप से राहुल को नहीं जानती इसलिए मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती लेकिन किसी भी देश के लिए ऐसे नेता का समर्थन करना मुश्किल है जो लगातार अपने देश के बारे में नकारात्मक बातें करता है। एक सच्चा नेता अपनी विरासत की सराहना करता है और अपने देश को महत्व देता है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी को भारत में सराहा जाता है और दुनिया भर में सम्मान दिया जाता है।

आपको मालूम हो कि 10 दिन की यात्रा पर अमेरिका आए राहुल गांधी ने नेशनल प्रेस क्लब, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी समेत कई जगह दोनों देशों के बीच संबंधों पर चर्चा की थी। उन्होंने इस दौरान भारत सरकार की आलोचना करने के साथ-साथ भारत के लोकतंत्र को खतरे में बताया था।

बराक ओबामा की भारत विरोधी टिप्पणी पर मैरी मिलबेन

पीएम मोदी की अमेरिका की आधिकारिक यात्रा के दौरान बराक ओबामा द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर मिलबेन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री के बीच एक महत्वपूर्ण सप्ताह के दौरान ऐसे बयान देना अहंकार से भरा था। ईमानदारी से कहूं तो मुझे यह काफी अहंकारी लगा।

आपको बता दें कि बराक ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि अगर राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रधानमंत्री मोदी से मिलते हैं तो बहुसंख्यक हिंदू भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यक की सुरक्षा का उल्लेख करना उचित है। बराक ओबामा ने यह भी दावा किया कि अगर मेरी प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत होती तो बातचीत का हिस्सा यह होता कि यदि आप अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा नहीं करते हैं तो इस बात की प्रबल संभावना है कि भारत किसी बिंदु पर अलग होना शुरू कर देगा। यह भारत के हितों के विपरीत होगा।

#MaryMillben #USIndiarelations #BarakObama #RahulGandhi #Bilateralties #SingerMaryMillben #Indiandiaspora #IndianAmerican #IndiaAbroad #NewIndiaAbroad

Comments

Latest