कैलिफोर्निया स्थित सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के डूबने की खबर आने के बाद से उस पर निर्भर बैंकों और कंपनियों की नींद उड़ी हुई है, वहीं एक शख्स है जिसने इस 'आपदा में भी अवसर' बनाया और जमकर मोटी कमाई की। यह शख्स कोई और नहीं बल्कि बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ग्रेग बेकर हैं। अब कैलिफोर्निया से डेमोक्रेटिक सांसद रो खन्ना ने मांग की है कि बेकर को यह रकम लौटानी चाहिए।
सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमिशन (एसईसी) के अनुसार बेकर के ट्रस्ट ने 27 फरवरी को 3.6 मिलियन डॉलर (करीब 30 करोड़ रुपये) मूल्य के शेयर बेचे। सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने के बाद से मचे हंगामे के बीच रो खन्ना की यह टिप्पणी सामने आई है। अमेरिका का 16वां सबसे बड़ा बैंक, सिलिकॉन वैली बैंक जिस जिले में है, रो खन्ना उसी जिले का कांग्रेस में प्रतिनिधित्व करते हैं।
रो खन्ना ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया को दिए साक्षात्कार में कहा है कि बेकर को यह रकम वापस कर देनी चाहिए। यह पैसा एक तरह से जमाकर्ताओं का है और उन्हीं के पास होना चाहिए। इंटरव्यू में उन्होंने मसले पर भी अपनी राय रखी कि बैंक और ग्राहकों को बचाने के लिए सरकार की क्या भूमिका होनी चाहिए।
गौरतलब है कि सिलिकॉन वैली बैंक के शेयरधारकों के 1.8 बिलियन डॉलर (करीब 15 हजार करोड़ रुपये) के नुकसान का खुलासा होने के बाद फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने शुक्रवार को बैंक को बंद करके रिसीवर नियुक्त कर दिया था। बैंक के 90 प्रतिशत से अधिक ग्राहकों में प्रौद्योगिकी उद्योग के दिग्गज शामिल हैं। यह बैंक स्टार्टअप्स के बीच काफी मशहूर है जिनमें भारतीय कंपनियों की संख्या भी अच्छी खासी है।
बैंक के डूबने की खबर पर हंगामे के बाद ट्रेजरी विभाग, फेडरल रिजर्व और फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन का एक संयुक्त बयान आया कि हम अपनी बैंकिंग प्रणाली में जनता के विश्वास को मजबूत करके अमेरिकी अर्थव्यवस्था की रक्षा के लिए निर्णायक कदम उठाएंगे। सुनिश्चित करेंगे कि अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली जमापूंजी की रक्षा में अपनी महत्वपूर्ण कैसे भूमिका निभाती है।
ट्रेजरी सचिव जेनेट एल. येलेन ने रविवार को कहा था कि अमेरिकी सरकार बैंक के प्रभावित ग्राहकों की मदद के लिए नियामकों के साथ मिलकर एक योजना तैयार करने पर काम कर रही है। उन्होंने एक कार्यक्रम में यह भी कहा कि हालात से निपटने के लिए हमने उपयुक्त नीतियों के साथ काम किया।