अमेरिका के दौरे पर आईं भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सिख अमेरिकियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की। सिखों ने मंत्री से कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख समुदाय के हितों में लंबित मांगों सहित कई उचित उठाए गए हैं। इसका परिणाम यह रहा कि खालिस्तान आंदोलन आज विफल होता जा रहा है।

दस अप्रैल को हुई इस मुलाकात में प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष जसदीप सिंह और कंवलजीत संह सोनी ने सबसे पहले निर्मला सीतारमण का पारंपरिक सरोपा, स्मृति चिन्ह और फूलों के गुलदस्ते से सम्मानित किया। बीते 9 वर्षों में सिख समुदाय की मांगों को पूरा करने को लेकर मोदी की सराहना करते हुए जसदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के इन कार्यों के कारण खालिस्तान आंदोलन संयुक्त राज्य अमेरिका में विफल हो गया है। बैठक के बाद जारी एक मीडिया नोट में सिंह के हवाले से कहा गया कि पूरे अमेरिका में मुट्ठी भर खालिस्तानियों से ज्यादा नहीं हैं, जो पूरे बड़े सिख समुदाय को बदनाम करते हैं।
Delegation of Overseas Friends of BJP-USA, led by Shri Adapa Prasad, calls on Smt @nsitharaman in Washington DC. pic.twitter.com/WltROlJes7
— NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) April 10, 2023
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सिख राष्ट्रवादी हैं और अखंड भारत के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि सभी सिख मुद्दों को भारत के ढांचे और संविधान के भीतर हल किया जाएगा। उन्होंने वित्त मंत्री से वर्षों से पंजाब पर पड़े बड़े कर्ज को माफ करने की भी मांग की। इसके अलावा राज्य को उद्यम क्षेत्र घोषित करने का अनुरोध किया ताकि उद्योगों के लिए निवेश किया जा सके और पंजाब के युवाओं को उनके लिए बेहतर भविष्य मिल सके।
बता दें कि निर्मला सीतारमण की ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी टीम के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ भी बैठक हुई थी। इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अदापा प्रसाद ने की थी। बैठक में सीतारमण ने बताया कि कैसे मोदी सरकार ने भारत को बदला और देश को विकास पथ पर स्थापित किया। वित्त मंत्री ने कहा कि इस विकास को स्थिर बनाए रखने और भारत के अमृत काल के मोदी के सपने को पूरा करने के लिए भाजपा और मोदी के लिए आगामी संसदीय चुनावों में पूर्ण बहुमत से जीतना अनिवार्य है।