भारत की जेल में बंद स्कॉटलैंड के एक सिख जगतार सिंह जोहल ने अपनी रिहाई के लिए ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस को चिट्ठी लिखी है। जगतार पर आरोप है कि उसने हत्या की साजिश रची और वह एक आतंकी गिरोह का हिस्सा है।

ट्रस को यह चिट्ठी उसने अपने हाथ से लिखी है। जोहल करीब 5 साल से भारत की जेल में बंद है। पूर्ववर्ती ब्रिटिश सरकार ने कहा था कि वह भारत सरकार को इस मामले से लगातार अवगत कराती रही है।