ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थकों के हौसले कितने बढ़ते जा रहे हैं, इसका एक नया मामला सामने आया है। लंदन में रेस्तरां चलाने वाले सिख हरमन सिंह कपूर और उनके परिवार को एक वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट करने पर लगातार धमकियां दी जा रही हैं। उनसे कहा जा रहा है कि वीडियो को हटा लें, खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाएं और भारतीय तिरंगा जलाएं वरना मारे जाएं। हरमन की पत्नी और बेटी को रेप की धमकियां मिल रही हैं।
हरमन सिंह कपूर और उनकी पत्नी की तरफ से इस पूरी घटना के बारे में मीडिया के जरिए बताया गया है। पिछले महीने लंदन में भारतीय उच्चायोग कार्यालय पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला किया था, उसके कुछ दिन बाद हरमन के रेस्तरां पर भी हमला हुआ था। उसके बाद हरमन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। दो दिन में ही 20 लाख से अधिक लोगों ने इसे देखा था। इसके बाद उनके पास धमकी भरी कॉल्स आनी शुरू हो गईं। सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग होने लगी।
For speaking out against the Khalistani extremists, Harman Singh Kapoor and his wife Khushi Kaur Kapoor, have been receiving death threats and abuse! Several Khalistani masked extremists attacked their restaurant while there were customers inside! People have created fake… pic.twitter.com/LAOw5Jkhxj
— JIX5A (@JIX5A) March 25, 2023
हरमन ने मीडिया को बताया कि उन्होंने टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि ये खालिस्तानी आंदोलन कुछ समय पहले शुरू हुआ था, लेकिन अब ठंडा पड़ गया है। अब कनाडा, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के कुछ इलाकों में बसे कुछ लोगों ने फिर से खालिस्तान के लिए आवाज उठानी शुरू कर दी है लेकिन भारत में लोग ऐसा नहीं चाहते। हरमन का कहना है कि इसके बाद उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां दी जाने लगीं।
#Khalistan extremists terrorise a #Sikh family in #London
— INSIGHT UK (@INSIGHTUK2) May 5, 2023
Visibly traumatised Sikh restaurant owner Harman Singh breaks down as he recounts how his wife and young daughter have been given rape threats by Khalistani extremists.
This is how the majority British Sikh voices… pic.twitter.com/6tYhTvX5Vq
हरमन ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटी को कई बार रेप की धमकियां मिल चुकी हैं। उनका पता ऑनलाइन पोस्ट करके रेप और हत्या के लिए कहा जा रहा है। उनकी पत्नी की फोटो के साथ अश्लील हरकत करते हुए भी तस्वीरें डाली गई हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है, लेकिन उन पर तीन बार हमले हो चुके हैं। उन्हें अपनी हिफाजत को लेकर बेहद चिंता है। उन्होंने सुरक्षा की गुहार लगाई है।
#khalistanUK #UKkhalistanthreat #londonsikhthreat #londonsikhkhalistan #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad