ब्रिटेन में सिख सैन्यकर्मियों को दैनिक प्रार्थना पुस्तक जारी की गई है। पिछले 100 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है। सिखों की दैनिक प्रार्थना पुस्तक को नितनेम गुटका कहा जाता है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार सैनिकों के कष्टसाध्य जीवन को देखते हुए प्रार्थना पुस्तकों को टिकाऊ और जलरोधी सामग्री में तीन भाषाओं में और अलग-अलग रंगों में छापा गया है।
ब्रिटिश सेना में मेजर दलजिंदर सिंह विर्दी दो साल से इस पुस्तक की वापसी को लेकर सक्रिय थे। विर्दी कहते हैं कि ब्रिटिश सेना कई वर्षों से ईसाइयों को उनकी प्रार्थना पुस्तक मुहैया करा रही है। ऐसे में मैंने देखा कि सिखों के लिए भी प्रार्थना पुस्तक उपलब्ध कराने का अवसर है। नितनेम गुटका विल्टशायर में छापा गया और सिख धर्मग्रंथों की परंपरा के अनुसार सिंहासन पर रखा गया। इसके बाद प्रार्थना पुस्तकों को लंदन के गुरुद्वारे लाया गया जहां से 28 अक्तूबर को सैनिकों में वितरण किया गया।