ब्रिटेन में रहने वाले एक भारतीय को नशे की हालत में शैम्पेन की बोतल से पीट-पीटकर अपने पिता की हत्या करने का दोषी पाया गया है। 54 वर्षीय डीकन सिंह विग पर 30 अक्टूबर 2021 की शाम उत्तरी लंदन के साउथगेट में अपने परिवारिक घर में 86 वर्षीय पिता अर्जन सिंह की हत्या करने का जुर्म साबित हुआ है।
खबरों के अनुसार पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो डिकान नग्न अवस्था में था। चारों तरफ शैंपेन की करीब 100 बोतलें पड़ी हुई थी। उसमें खून से सनी बोतल भी थी। डीकन ने पुलिस को बताया था कि उसने बोलिंगर शैंपेन की बोतल से सिर पर वार करके पिता की हत्या कर दी है।