कनाडा में 80 किलो कोकीन की तस्करी के जुर्म में अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने से पहले ही भारतीय मूल का शख्स भागकर भारत चला गया। अब कनाडा पुलिस ने उसके खिलाफ देशव्यापी गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया है। इंटरपोल से रेड नोटिस जारी कराने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।
कनाडा के सरे में रहने वाले 60 वर्षीय सिख राज कुमार मेहमी को पिछले महीने कनाडा-अमेरिका प्रशांत हाइवे सीमा पार करके ब्रिटिश कोलंबिया में 80 किलो कोकीन लाने के जुर्म में 15 साल की सजा सुनाई गई थी।
राज कुमार मेहमी को 6 नवंबर 2017 को कनाडा बॉर्डर सर्विसेज एजेंसी (सीबीएसए) ने उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह एक ट्रक के अंदर कोकीन के 80 सीलबंद पैकेट छिपाकर ला रहा था। उस कोकीन की अंतरराष्ट्रीय कीमत 32 लाख डॉलर आंकी गई थी।
मेहमी के खिलाफ नियंत्रित औषधि एवं पदार्थ अधिनियम के तहत मेहमी पर मादक पदार्थों की तस्करी आदि के आरोप लगाए गए। सुनवाई के बाद 6 सितंबर 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने मेहमी को दोनों आरोपों में दोषी पाया और सजा पर सुनवाई के लिए 9 जनवरी 2023 की तारीख तय कर दी।
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने बताया, इसी बीच 11 अक्टूबर 2022 को मेहमी वैंकूवर से फ्लाइट लेकर भारत भाग गया। उसके बाद वह पलटकर नहीं आया। मेहमी के सजा पर सुनवाई के दौरान पेश न होने पर अदालत ने उसकी गैरमौजूदगी में ही 15 नवंबर को उसे सजा सुना दी।
आरसीएमपी ने कहा कि मेहमी के खिलाफ इंटरपोल से रेड नोटिस जारी कराने की मांग की जा रही है ताकि उसका पता लगाकर गिरफ्तार किया जा सके और प्रत्यर्पण, आत्मसमर्पण या इसी तरह की कानूनी कार्रवाई की जा सके।