ब्रिटिश आर्मी के दो गार्डों पर एक सिख परिवार ने विंडसर कैसल में नस्लीय भेदभाव करने का आरोप लगाया है। सिख परिवार ने ब्रिटेन सरकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी है। 36 वर्षीय रपिंदर कौर ने आरोप लगाया है कि पिछले साल जब वह महल देखने गए थे, तब उनके पगड़ी पहने पति और दो साल के बच्चे पर वहां तैनात ब्रिटिश सैनिकों ने नस्लीय कमेंट किए थे और भद्दे ताने मारे थे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिख महिला रपिंदर ने आरोप लगाया कि पिछले साल विडंसर कैसल घूमने के दौरान महल की खिड़की के पास खड़े दो सैनिकों ने उन्हें भद्दे इशारे किए। परिवार ने घटना की शिकायत रॉयल कलेक्शन ट्रस्ट से की जो महल का संचालन करता है। उन्होंने रक्षा मंत्रालय से भी शिकायत की जो जवानों के आचरण की जिम्मेदारी देखता है।