Skip to content

US में अल्पसंख्यकों के खिलाफ घृणा अपराध! आगे आया सिख संगठन

अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड (SALDEF) का कहना है कि सिख अमेरिकी समुदाय धर्म से प्रेरित घृणा अपराधों के तहत दूसरा सबसे अधिक निशाना बनाया जाने वाला समूह बना हुआ है। इसके अलावा 2021 में एफबीआई की पिछली रिपोर्ट के बाद से घृणा अपराधों में 17% की वृद्धि हुई है।

Photo by Jason Leung / Unsplash

अमेरिका में एक सिख संगठन ने अन्य धर्म-आधारित संगठनों से अल्पसंख्यक समुदायों और उनके पूजा स्थलों के खिलाफ होने वाले अपराधों के खिलाफ मिलकर काम करने का आह्वान किया है। सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड (SALDEF) ने मंगलवार को कहा कि आंकड़ों से पता चलता है, मुस्लिम, यहूदी, ब्लैक, एलजीबीटीक्यू और अन्य समुदायों को नफरत और हिंसा के बढ़ते खतरों का सामना करना पड़ रहा है।

सिख संगठन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सहयोग के माध्यम से हम अपने समुदायों के खिलाफ हो रहे इस अन्याय को हरा सकते हैं। एसएएलडीईएफ का कहना है कि वह पूजा स्थलों पर घृणा अपराधों से निपटने और सिख अमेरिकियों के नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए सहयोग करना जारी रखेगा। कहा गया है कि पिछले कुछ महीनों से देश और दुनिया भर में हमारी संगतें घृणा, उत्पीड़न और भेदभाव का निशाना बन रही हैं।

सिख संगठन ने कहा कि इन घटनाओं में शारीरिक हमले और ऑनलाइन अपशब्दों से लेकर गुरुद्वारों में तोड़फोड़ और धमकी तक शामिल हैं। एसएएलडीईएफ ने सिख समुदाय से इस प्रवृत्ति के खिलाफ मजबूती से खड़े रहने और सतर्क रहने का आग्रह किया। हाल ही में संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने अपनी 2022 क्राइम्स इन द नेशन स्टैटिस्टिक्स रिपोर्ट जारी की है, जिसमें सिख विरोधी अमेरिकी घृणा अपराधों में वृद्धि दर्ज की गई है।

एसएएलडीईएफ के मुताबिक एफबीआई ने सिख अमेरिकी समुदाय के खिलाफ घृणा अपराध की 198 घटनाओं का जिक्र किया है, जो सरकार द्वारा दर्ज घृणा अपराध की घटनाओं की सबसे अधिक संख्या है। संस्था की कार्यकारी निदेशक किरण कौर गिल का कहना है कि एफबीआई के नवीनतम घृणा अपराध के आंकड़ों से अमेरिका में अल्पसंख्यक और धार्मिक समुदायों के लिए एक परेशान करने वाली प्रवृत्ति का पता चलता है।

उन्होंने कहा कि मैं समुदाय के सदस्यों की सराहना करना चाहती हूं जो इन घटनाओं की रिपोर्ट करने के लिए बहादुरी से आगे आ रहे हैं, जिससे हम नफरत और हिंसा से निपट सकें। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से हम जानते हैं कि यह डेटा अधूरा है, क्योंकि पहले से पुलिस विभाग संघीय सरकार को कहीं कम डेटा रिपोर्ट कर रहे हैं। हम रिपोर्टिंग को अनिवार्य बनाने के लिए संसद से इसकी वकालत करना जारी रखेंगे। समस्या की एक व्यापक राष्ट्रीय तस्वीर के बिना हमारा देश सभी रूपों में नफरत को पूरी तरह से रोक नहीं सकता है।

एसएएलडीईएफ का कहना है कि सिख अमेरिकी समुदाय धर्म से प्रेरित घृणा अपराधों के तहत दूसरा सबसे अधिक निशाना बनाया जाने वाला समूह बना हुआ है। इसके अलावा 2021 में एफबीआई की पिछली रिपोर्ट के बाद से घृणा अपराधों में 17% की वृद्धि हुई है। धार्मिक रूप से प्रेरित घृणा अपराधों में वृद्धि एक चिंताजनक दृष्टिकोण को दर्शाती है।

Comments

Latest