भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद अमी बेरा डेमोक्रेटिक कांग्रेसनल कैंपेन कमिटी (DCCC) के अध्यक्ष पद की दावेदारी हार गए हैं। डीसीसीसी डेमोक्रेटिक पार्टी की अनुदान इकट्ठा करने वाली ईकाई है। पार्टी के लिए उम्मीदवारों के चयन और उनके प्रचार अभियान की फंडिंग इसी के जिम्मे रहती है।
न्यूयॉर्क से डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता हकीम जेफरी ने अमी बेरा और कैलीफोर्निया के टोनी कार्डेनास को किनारे करके वॉशिंगटन की सुजैन डेलबेनी को डीसीसीसी अध्यक्ष पद के लिए चुना है। हालांकि जेफरी का ये फैसला तभी लागू होगा, जब डेमोक्रेटिक पार्टी का पूरा कॉकस उस पर मुहर लगा देगा। सीएनएन ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि डेलबेनी का चयन इसलिए किया गया है क्योंकि नेतृत्व किसी महिला को इस पद पर चाहता था।