अबू धाबी के शाही परिवार से संबंध होने का नाटक कर भारत की राजधानी दिल्ली में एक शख्स ने फाइव स्टार होटल को चूना लगा दिया। दिल्ली के लीला पैलेस होटल में वह शख्स चार महीने तक रहा और एक दिन बिलों का भुगतान किए बिना चलता बना। होटल ने बताया कि शख्स ने खुद को संयुक्त अरब अमीरात का निवासी बताया था और दावा किया था कि वह शाही परिवार के सदस्य शेख फलाह बिन जायद अल नाहयान के साथ काम करता है और जरूरी काम से भारत आया है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि उस व्यक्ति की पहचान मोहम्मद शरीफ के रूप में हुई है और होटल प्रबंधन की शिकायत पर उसके खिलाफ चोरी और जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार मोहम्मद शरीफ पिछले साल 1 अगस्त से 20 नवंबर तक पांच सितारा होटल में रुका था। इसके बाद वह बिना किसी को बताए चला गया। पुलिस ने बताया इस शख्स पर होटल का करीब 23 लाख रुपये का बिल बकाया है।