न्यूजीलैंड के उच्च न्यायालय ने 33 साल के शमल शर्मा को 19 साल से अधिक की जेल की सजा सुनाई है। ऑकलैंड के रहने वाले बेघर शमल ने डाउन सिंड्रोम से पीड़ित 27 साल की लीना झांग हर्राप का यौन उत्पीड़न किया और बाद में उनकी गला दबाकर हत्या कर दी। इस वारदात से ठीक 24 घंटे पहले शर्मा ने कथित तौर पर एक महिला को अपनी कार से कुचलने की कोशिश भी की थी।
#Shamal #Sharma tried to run over a #jogger who #alerted #police The next day, he brutally murdered a young woman with Down syndrome. He'll serve 19 years. It should be "life." Not good enough. She was "vulnerable.".... https://t.co/fqRPzkeGiL May the 4th Speaker pic.twitter.com/bf9OKYiUdc
— World News n Pictures (@WrldNewsInPics) May 4, 2023
न्यूजीलैंड पुलिस का कहना है कि हर्राप का शव उनके घर से लगभग एक किलोमीटर दूर पैदल मार्ग पर पाया गया था। वारदात के दौरान हर्राप के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। हर्राप के सिर पर 13 चोटों के निशान पाए गए। शर्मा को सितंबर 2021 में हर्राप की हत्या के दो दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। न्यूजीलैंड पुलिस ने शर्मा की कपड़ों और जूतों पर पाए गए खून के धब्बों का परीक्षण किया और इसे हर्राप से जोड़ा। हर्राप के पिता ने अदालत को बताया कि उनकी बेटी हमेशा खुश रहती थी। वह एक सुंदर नर्तकी थी। वह एक बेहतर इंसान थीं। वह अपने जीवन में बहुत कुछ करना चाहती थी। लेकिन अब सब खत्म हो गया है।
Mt Albert murder: Shamal Sharma, who fatally strangled Lena Zhang Harrap, sentenced to prison https://t.co/Hfrv9KAqvW
— 🇳🇿 David Lim (@davidlim) May 4, 2023
न्यूजीलैंड पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि हर्राप की हत्या से 24 घंटे पहले शर्मा ने कथित तौर पर हिंसक तरीके से फुटपाथ पर अपनी सफेद हुंडई को पार किया और जॉगिंग कर रही 26 साल की एक महिला को कुचलने की कोशिश की। पीड़ित महिला ने अदालत को बताया कि वह अखबार में छपी एक खबर पढ़कर हैरान रह गई थीं। इसमें उस लाइसेंस प्लेट वाली कार की जानकारी मांगी गई थी, जिसने उनका पीछा किया और उन पर हमला किया था।
“She was everything society said she couldn’t be. She did everything society said she couldn’t do”. This murder broke my heart. I hope this helps Lena’s family find some peace. Shamal Sharma, who fatally strangled Lena Zhang Harrap, sentenced to prison https://t.co/wqss4aGsUr
— Anna Banana (@annanotherthng) May 4, 2023
शर्मा के वकील जोनाथन हडसन ने कोर्ट को बताया कि उनके मुवक्किल आपातकालीन आवास से निकाले जाने के बाद अपनी कार में रह रहे थे। उन्होंने कहा कि शर्मा सिजोफ्रेनिया से भी पीड़ित हैं। सिजोफ्रेनिया एक ऐसी मानसिक बीमारी है जिसमें पीड़ित व्यक्ति में संदेह, जुनून या भ्रम की स्थिति बहुत ज्यादा होती है। यह एक तरह का पागलपन है। ऐसी स्थिति में वह वैसा ही करने लगता है, जो उसे सही लगता है। इस स्थिति से पीड़ित व्यक्ति का व्यवहार अजीब तरह से हो सकता है। इन दलीलों को सुनने के बाद जज एडविन वाइली ने आजीवन कारावास की अनिवार्य सजा की जगह 19 साल की सजा सुना दी।
#Indiandiaspora #Diaspora #Indian #India #New_India_Abroad #india_Abroad #murder #sadistic