भारत में सिखों की सर्वोच्च संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (SGPC) ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा हिमाचल प्रदेश में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने के वादे के खिलाफ एक प्रस्ताव पास किया है। एसजीपीसी का आरोप है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और बीजेपी यूनीफॉर्म सिविल कोड के जरिए भारत को एक हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं।
एसजीपीसी का ये प्रस्ताव हिमाचल प्रदेश में चुनावों के मद्देनजर बीजेपी की तरफ से घोषणापत्र में उस वादे के बाद आया है, जिसने उसने कहा है कि अगर वह फिर से सत्ता में आई तो राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करेगी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से जब सवाल किया गया कि क्या पार्टी पूरे भारत में यूसीसी को लागू करना चाहती है, तो उन्होंने जवाब में कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। हम एक-एक राज्य करके इस मुद्दे को उठा रहे हैं...। हम इसे राज्यों के स्तर से लागू कर रहे हैं।