Skip to content

कनाडा से भारत की उड़ानों में पंजाबियों के साथ भेदभाव? पीएम मोदी से दखल की मांग

एसजीपीसी के प्रवक्ता एवं महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि भारत और कनाडा के बीच विमान सेवाओं को लेकर हुए नए समझौते में अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनैशनल एयरपोर्ट को अनदेखा कर दिया गया है।

Photo by John McArthur / Unsplash

भारत में सिखों और गुरुद्वारों की प्रमुख संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (SGPC) ने भारत और कनाडा के बीच उड़ान सेवाओं में पंजाब खासकर अमृतसर की अनदेखी और भेदभाव का आरोप लगाया है। कमिटी ने भारत सरकार के मंत्रालय के सामने आपत्ति दर्ज कराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में दखल देने की मांग की है।

एसजीपीसी ने अपने अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी की अध्यक्षता में 30 मार्च 2022 को हुए बजट सत्र में एक विशेष प्रस्ताव पारित किया था। 

एसजीपीसी के प्रवक्ता एवं महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि भारत और कनाडा के बीच विमान सेवाओं को लेकर हुए नए समझौते में अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनैशनल एयरपोर्ट को अनदेखा कर दिया गया है। उनका कहना है कि यह इस पवित्र शहर के प्रति भेदभाव है जिससे भारत और विदेश में सिखों के अंदर रोष है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest