'सेवा दिवाली' अभियान में इकट्ठा किया गया लाखों पाउंड भोजन, धार्मिक समुदायों का रहा अहम योगदान
दीवाली के उत्सव को चिह्नित करते हुए यह ड्राइव अक्टूबर में शुरू होकर नवंबर के अंत तक चलती है। सेवा दिवाली का यह लगातार पांचवा साल था। इसकी स्थापना साल 2018 में हुई थी। 'सेवा दिवाली' परियोजना ने राष्ट्रव्यापी 1.5 मिलियन पाउंड के करीब भोजन दान किया है।