अमेरिका में साल 2024 की जॉर्ज जे. मिशेल छात्रवृत्ति के लिए 12 छात्रों का चयन किया गया है। इनमें से कम से कम चार भारतीय मूल के हैं। अमेरिकी जनसंख्या में जातीय समूह के अनुपात की तुलना में यह संख्या मायने रखती है। यूएस-आयरलैंड एलायंस ने 19 नवंबर को छात्रवृत्ति के विजेताओं की घोषणा की। इसके लिए 306 छात्रों ने आवेदन किया था।
जॉर्ज मिशेल छात्रवृत्ति देश के सबसे प्रतिष्ठित कार्यक्रमों में से एक है। इस छात्रवृत्ति के तहत भविष्य के क्षमतावान अमेरिकी नायकों को स्नातक की पढ़ाई के वास्ते एक साल के लिए आयरलैंड के द्वीप पर भेजा जाता है। भारतीय मूल के विजेताओं में पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के विक्रम बालासुब्रमण्यन शामिल हैं, जो कैलिफोर्निया के निवासी हैं।