सीनियर फ्रेंडशिप ग्रुप शिकागो ने बीते 17 दिसंबर को एक शानदार क्रिसमस पार्टी का आयोजन किया। यह कार्यक्रम दिल छू लेने वाले क्षणों, स्वादिष्ट व्यंजनों और विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से भरा हुआ था जिसमें समुदाय के पुराने दोस्तों और वरिष्ठ लोगों ने जमकर मजे किये।

गर्म चाय, कॉफी और कुकीज के नाश्ते के साथ उत्सव की शुरुआत हुई। माहौल में गर्मजोशी थी और सांप्रदायिक सौहार्द की उमंग थी। समूह के अध्यक्ष हर्षदभाई पटेल ने विशेष अतिथि जयेशभाई पारेख सहित सभी उपस्थित लोगों को क्रिसमस और नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर हर्षदभाई पटेल, स्मिता पारेख, पिंकीबेन और दिनेशभाई ठक्कर द्वारा जयेशभाई पारेख का सम्मान किया गया। पिंकीबेन ने उत्सव की शुभकामनाएं दीं, गणपति आरती गाई तो स्मिता पारेख ने प्रार्थना और मधुराष्टकम से दर्शकों को मुग्ध कर दिया। कांतिभाई पटेल ने क्रिसमस गीत के साथ संगीतमय अहसास कराया और किरीटभाई ठक्कर तथा पिंकीबेन ने श्रीनाथजी के भगन का प्रदर्शन किया। जयश्रीबेन पंड्या ने उत्सव में आध्यात्मिक आयाम जोड़ते हुए शिव स्तुति प्रस्तुत दी।
दिसंबर में पैदा हुए सदस्यों का जन्मदिन भी खुशी के साथ मनाया गया। दिनेशभाई ठक्कर, मीनाबेन पटेल और अन्य लोगों ने केक काटा और डांस किया। एशियन मीडिया यूएसए ने तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से इस उत्सव को लंबे समय तक यादगार बनाये रखने का जतन किया। हर्षदभाई पारेख ने उनके प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया ताकि सौहार्द की यादें देर तक बनी रह सकें।
उत्सव एक जीवंत गुजराती गरबा के साथ देर तक जारी रहा जिसमें समूह की सभी बहनें शामिल हुईं। कार्यक्रम के अंतिम दौर में एक स्वादिष्ट पंजाबी दावत में सब शामिल हुए। इस लिहाज से देखा जाए तो सीनियर फ्रेंडशिप ग्रुप शिकागो की क्रिसमस पार्टी एक शानदार सफलता रही जिसमें खुशी, सौहार्द और त्योहार की उमंग देखते ही बन रही थी।