संतोष
कनाडा में आतंकी निज्जर की हत्या के बाद कनाडा के साथ भारत के बिगड़े रिश्तों के बीच भारतीय केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में इजाफा किया है।
सूत्रों के मुताबिक भारतीय केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा की श्रेणी बढ़कर जेड ( Z ) कर दी है। इससे पहले उन्हें वाई ( Y ) श्रेणी की सुरक्षा मिल रही थी। विदेश मंत्री एस जयशंकर को अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, जिसे आमतौर पर सीआरपीएफ कहा जाता है, की ओर से 24 घंटे Z श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे पहले उन्हें दिल्ली पुलिस की ओर से Y श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई जाती थी। जिसमें सीमित संख्या में दिल्ली पुलिस के सशस्त्र जवान रहते थे। लेकिन Z श्रेणी की सुरक्षा हासिल होने के बाद उनके साथ हर समय करीब डेढ़ दर्जन हथियारबंद कमांडो तैनात रहेंगे।
सूत्र बताते हैं कि ये कमांडो 3 शिफ्ट में उनको सुरक्षा उपलब्ध कराएंगे। उनकी गाड़ी के आगे कहीं भी आते-जाते समय पायलट गाड़ी भी होगी। इसके अलावा उन्हें एक एस्कॉर्ट गाड़ी भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस समय भारत में सीआरपीएफ के कमांडो करीब पौने दो सौ VIP को सुरक्षा उपलब्ध करा रहे हैं। इनमें भारतीय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही भारत के पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पत्नी और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी तथा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल हैं। यह कहा जा रहा है की सुरक्षा एजेंसियों की समीक्षा में यह सामने आया था कि खालिस्तानी आतंकी संगठन के सदस्यों से विदेश मंत्री को खतरा उत्पन्न हो सकता है। जिसकी वजह से उनकी सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए।