ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के एबॉट्सफोर्ड में 376 भारतीयों की याद में सड़क के एक हिस्से का नाम कोमागाटा मारू वे रखा जाएगा। ये वे भारतीय हैं जो 109 साल पहले कोमागाटा मारू नाम के जहाज से कनाडा गए थे, लेकिन भारत लौट नहीं पाए। उनके सम्मान में एक मतदान हुआ और यह निर्णय किया गया।
स्थानीय न्यूजपेपर सूरे नाउ लीडर की रिपोर्ट के मुताबिक एबॉट्सफोर्ड सिटी काउंसिल ने पिछले हफ्ते दक्षिण फ्रेजर वे के एक हिस्से का नाम बदलकर कामागाटा मारू वे रखने के लिए मतदान कराया था। इसमें सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया।