दक्षिण एशियाई मानसिक स्वास्थ्य पहल और नेटवर्क (SAMHIN) ने बीते महीने अपने स्वयंसेवकों के उत्साहवर्धन के लिए एक पिकनिक का आयोजन किया। कोविड महामारी के बाद कई लोगों के लिए मिलने का यह पहला अवसर था, लिहाजा माहौल उत्साहजनक था। पिकनिक में शामिल लोगों ने स्वादिष्ट भारतीय भोजन का आनंद लिया, मजेदार खेल खेले और आपसी मेलजोल को बढ़ाने के लिए रजामंदी जाहिर की।

पिकनिक के ही दौरान 2014 में लॉन्च होने के बाद से SAMHIN की प्रगति के बारे में जानकारी साझा की गई। यह एक छोटी प्रस्तुति थी। हेल्पलाइन, सहायता समूह, कार्यशालाएं और सामुदायिक पहुंच से जुड़े अभियानों पर चर्चा की गई और उनका जश्न मनाया गया। SAMHIN के अनेक कार्यक्रमों में मानसिक स्वास्थ्य जांच भी शामिल है।

खेलकूद और मनोरंजन के इस माहौल में जो लोग SAMHIN के काम से सकारात्मक रूप से प्रभावित हुए उन्होंने भी अपने विचार और अनुभव साझा किए। गौरतलब है कि SAMHIN को अमेरिकन साइकियाट्रिक एसोसिएशन फाउंडेशन की ओर से एडवांसिंग माइनॉरिटी मेंटल हेल्थ अवार्ड इसी साल मिला है। यह पुरस्कार उन संगठनों को दिया जाता है जो उपचार में रूढ़ियों समेत अन्य बाधाओं को दूर करके वंचित समुदायों के लिए मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करते हैं।
वंचित समुदायों के बीच SAMHIN के प्रेरक कार्यों को देखते हुए ही साइकियाट्रिक एसोसिएशन की ओर से संगठन का सम्मान किया गया था। संगठन उन सामाजिक रूढ़ियों को ध्वस्त करने का लगातार प्रयास करता है जो मानसिक उपचार के दौरान रोगियों और सामाजिक स्तर पर व्यावहारिक स्तर पर देखने को मिलती हैं। संगठन का मानना है कि मानसिक रोगियों के उपचार के लिए सामाजिक सोच को भी बदलना बेहद जरूरी है।