Skip to content

SPNB परिवार ने साईं मंदिर में कराई अयप्पा स्वामी पूजा, लोगों की उमड़ी भीड़

एसपीएनबी की योजना नॉर्थ ब्राउनश्विक में ही एक नया विशाल साईंबाबा मंदिर बनाने की भी है। इसके लिए जमीन का अधिग्रहण हो चुका है। निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए 30 लाख डॉलर का चंदा जुटाया जा चुका है।

अमेरिका में साईं परिवार नॉर्थ ब्राउनश्विक (SPNB) की तरफ से न्यूजर्सी के नॉर्थ ब्राउनश्विक के साईं मंदिर में अयप्पा स्वामी पाद पूजा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम 200 से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए।

नॉर्थ ब्राउनश्विक में साईंबाबा मंदिर की स्थापना साईं परिवार ने ही करवाई थी। 

चार घंटे तक चले कार्यक्रम में साईंबाबा काकड़ा आरती, भगवान गणेश व भगवान मुरुगन पूजा, अभिषेक आदि के अलावा भजन-कीर्तन भी हुए।  इसके बाद साईं बाबा मध्याह्न आरती और प्रसादम का आयोजन किया गया। सफल आयोजन में साईं परिवार के स्वयंसेवकों, समर्थकों और भक्तों का योगदान रहा।

एसपीएनबी की योजना नॉर्थ ब्राउनश्विक में ही एक नया विशाल साईंबाबा मंदिर बनाने की भी है।

नॉर्थ ब्राउनश्विक में साईंबाबा मंदिर की स्थापना साईं परिवार ने ही करवाई थी। मंदिर में पूजा-पाठ के अलावा आरती भजन आदि के भी रोजाना कार्यक्रम होते हैं। एसपीएनबी इसके अलावा योग, होलिस्टिक हीलिंग के अलावा डांस, गणित, हिंदी और संस्कृत में कक्षाएं भी संचालित करता है।

एसपीएनबी का संचालन ट्रस्टियों के बोर्ड द्वारा किया जाता है, जिसमें अध्यक्ष सुरेंद्र कट्थुला, कोषाध्यक्ष अनिल भट्ट के अलावा आनंद अरवापल्ली, श्रीनिवास ईश्वरपू, मुकुंद पारिख, पारुल पटेल, डॉ अन्नानकोइल श्रीनिवासन और सुरेंद्र वेलागपुडी शामिल हैं।

एसपीएनबी की योजना नॉर्थ ब्राउनश्विक में ही एक नया विशाल साईंबाबा मंदिर बनाने की भी है। इसके लिए जमीन का अधिग्रहण हो चुका है। निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए 30 लाख डॉलर का चंदा जुटाया जा चुका है।

Comments

Latest