Skip to content

अमेरिका को लेकर भारतीय दंपत्ति की दुख भरी कहानी!

साल 2020 में भारत से अमेरिका के टेनेसी राज्य के मेम्फिस स्थित एक प्रयोगशाला में नौकरी करने आए सुमन कुंडू का इकलौता बेटा इस वक्त गंभीर परिस्थिति से गुजर रहा है। घटना मई की है लेकिन सुमन के बेटे सन्मय के हालात पूरी तरह सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।

मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे अमेरिका आकर यह रिटर्न मिलेगा। यह कहना है भारत से अमेरिका आए एक दंपत्ति का, जिनका बेटा एक डेकेयर कर्मचारी के दुर्व्यवहार के चलते अस्पताल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है।

साल 2020 में भारत से अमेरिका के टेनेसी राज्य के मेम्फिस स्थित एक प्रयोगशाला में नौकरी करने आए सुमन कुंडू का इकलौता बेटा इस वक्त गंभीर परिस्थिति से गुजर रहा है। घटना मई की है लेकिन सुमन के बेटे सन्मय के हालात पूरी तरह सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।

मामला यूं हैं कि फरवरी 2022 में सुमन कुंडू ने अपने बेटे को एक डेकेयर में भेजना शुरू किया था। एकेडमी ऑफ फ्यूचर लीडर्स नाम के इस डेकेयर में 18 मई 2022 के दिन सन्मय को एक कर्मचारी ने बुरी तरह पीटा। इस कारण सन्मय के दिमाग से लेकर शरीर पर गहरी चोट आई थीं।

सन्मय की मां इंद्राणी कुंडू बताती हैं कि उनका 2 साल 9 महीने का बेटा सन्मय है जिसे उन्होंने ढाई साल की उम्र में एक डेकेयर में भेजना शुरू किया था। 18 मई 2023 के दिन डेकेयर में एक स्टाफ मेंबर ने सन्मय के साथ हिंसक व्यवहार किया। इससे सन्मय के दिमाग पर गहरी चोट आई हैं। सन्मय की पसिलयों, पेट आदि को भी गंभीर नुकसान हुआ है।

सन्मय की जांच बचाने के लिए उन्हें कई सर्जरी करानी पड़ी। दिमाग पर आई सूजन की वजह से उन्होंने क्रैनिएक्टोमी भी कराई। अग्नयाश्य के एक हिस्से को भी हटाना पड़ा। उनका बेटा अभी भी जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है। अभी वह थैरेपी और पुनर्वास से गुजर रहा है। दुख की बात ये है कि दिमाग पर लगी गहरी चोट के कारण सन्मय अब अपने शरीर के बाई ओर पैरालिसिस का अनुभव कर रहा है। उसकी बाईं आंख की रोशनी भी पूरी तरह चली गई है।

इंद्राणी ने बताया कि डेकेयर में हुए दुर्व्यवहार ने उनके परिवार पर बुरा असर डाला है। उनका बेटा अब कभी पहले जैसा नहीं हो पाएगा। उन्होंने बताया कि टेनेसी में सन्मय को पूरी तरह ठीक करने के लिए सुविधाएं नहीं हैं। उन्हें आगे के उपचार के लिए आर्थिक मदद की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने गो फंड मी वेबसाइट पर एक पेज बनाकर 10 लाख डॉलर की मांग की है। उन्हें अभी तक 1 लाख 15 हजार डॉलर की मदद हो पाई है।

कुंडू परिवार की मदद के लिए आप इस लिंक https://www.gofundme.com/f/help-little-sanmay-walk-again पर जाकर मदद कर सकते हैं।

Comments

Latest