रूस और यूक्रेन के बीच इस साल 24 फरवरी को शुरू हुए संघर्ष को 300 दिन पूरे होने वाले हैं और अब भी यह युद्ध खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। हाल ही में ऐसे संकेत मिले जिनसे लगा कि इस युद्ध को समाप्त करने के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वह अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से बात करने के लिए तैयार हैं। इस पर रूस ने भी रजामंदी दिखा दी। हालांकि इस उम्मीद पर व्हाइट हाउस ने अगले ही दिन पानी फेर दिया।
बाइडेन ने यह बड़ा बयान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की अमेरिका यात्रा के बाद दिया था। बता दें कि पिछले कुछ महीनों से मैक्रों ने पुतिन से बात करने के लिए क्रेमलिन के लिए अपनी टेलीफोन लाइन खुली रखी है। लेकिन बाइडेन लगातार यही रुख अपनाए हुए थे कि पुतिन के साथ मिलकर कोई काम नहीं किया जा सकता। लेकिन लगता है कि अब उनका रुख बदल रहा है लेकिन शर्तों के साथ।