Skip to content

भारत सरकार यूक्रेन छोड़ने को कह रही, छात्र बोले- बिना डिग्री लिए नहीं लौटेंगे

यूक्रेन में संकट को देखते हुए भारतीय दूतावास कुछ ही दिनों में तीन एडवाइजरी जारी करके नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह दे चुका है। हालांकि अपनी छूटी पढ़ाई पूरी करने वापस यूक्रेन लौटे छात्रों का कहना है कि वो बिना डिग्री लिए नहीं जाएंगे।

Photo by Max Kukurudziak / Unsplash

रूस के साथ युद्ध में घिरे यूक्रेन में हालत नाजुक हैं। भारत सरकार और भारतीय दूतावास कुछ ही दिनों के अंदर तीन बार एडवाइजरी जारी करके भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ने की सलाह दे चुके हैं। बावजूद इसके बहुत से छात्र वापस आने को तैयार नहीं हैं। इन छात्रों का कहना है कि वे तब तक भारत नहीं लौटेंगे जब तक कि उनके हाथ में डिग्री नहीं होगी।

Russo-Ukrainian War: Anti-war demonstrators take to the streets from London, Trafalgar Square.
अनुमान है कि यूक्रेन से वापस लाए गए 16 हजार छात्रों में से लगभग 1,500 वापस यूक्रेन पहुंच चुके हैं। Photo by Karollyne Hubert / Unsplash

कीव स्थित दूतावास की तरफ से जारी एडवाइजरी पर गौर करें तो विदेश मंत्रालय यूक्रेन से लगे पांच देशों की सीमाओं के सुरक्षित रास्ते बताने के साथ-साथ यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर तक जारी कर चुका है ताकि उन्हें यूक्रेन से सुरक्षित निकलने में परेशानी न हो। हालांकि ज्यादातर छात्र यूक्रेन छोड़ने को राजी नहीं है। उनका कहना है कि महीनों तक इंतजार करने के बावजूद भारत में उन्हें अपनी पढ़ाई आगे जारी रखने का कोई समाधान नहीं मिला इसीलिए वे यूक्रेन वापस गए थे।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest