भारत और रूस की दोस्ती नए मुकाम तक पहुंचती दिख रही है। रूस ने एक बार फिर से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के लिए स्थायी सदस्यता का समर्थन किया है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने इसके पीछे भारत में हुए आर्थिक विकास और उच्च मंच पर वैश्विक व क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर उसके स्पष्ट रुख का हवाला दिया है।
रूसी विदेश मंत्री ने मॉस्को में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुझे लगता है कि भारत इस समय आर्थिक विकास के मामले में अग्रणी देशों में से एक है या कहें कि वह इस मामले में विश्व का अगुआ है। आबादी में भी वह जल्द ही बाकी सभी देशों से आगे निकलने वाला है। भारत के पास तरह-तरह की समस्याओं को हल करने का व्यापक राजनयिक अनुभव है। यही नहीं वह अपने क्षेत्र में अधिकार और प्रतिष्ठा भी रखता है।