भारत के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर न्यूयॉर्क स्थित रूरल इंडिया सपोर्टिंग ट्रस्ट (RIST) और अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (AIF) ने भारत के राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी के तहत 7.6 मिलियन डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपये) का योगदान देने का ऐलान किया। इस राशि का इस्तेमाल भारत में लड़कियों की शिक्षा, मातृ व नवजात स्वास्थ्य और दुनिया के इन दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के नागरिक समाजों के बीच पुल को मजबूत करने के लिए किया जाएगा।

आरआईएसटी ने 2022 में एआईएफ की मातृ एवं नवजात जीवन रक्षा पहल (MANSI) के लिए 3 मिलियन डॉलर का अनुदान दिया था। इसका उद्देश्य उत्तराखंड के हिमालयी राज्य के 6 ब्लॉकों में अगले 5 वर्षों के अंदर नवजात और शिशु मृत्यु दर को क्रमशः 25% और 20% तक कम करने का लक्ष्य है। आरआईएसटी एक दशक से अधिक समय से एआईएफ का प्रमुख समर्थक रहा है।