Skip to content

रूपी कौर की 'मिल्क एंड हनी' सर्वाधिक प्रतिबंधित पुस्तकों में: रिपोर्ट

रिपोर्ट में कहा गया है इस अवधि में प्रतिबंधित पुस्तकों में से 30 प्रतिशत जाति, नस्लवाद, या रंग के लक्षण-वर्ण इत्यादि के बारे में हैं जबकि अलग तरह के शीर्षक वाली 26 प्रतिशत किताबें LGBTQ, इन पर आधारित या इनके चरित्रों पर केंद्रित हैं।

कवि रूपी कौर की पहली पुस्तक 'मिल्क एंड हनी' 2022-23 सत्र की पहली छमाही के दौरान स्कूलों में सबसे अधिक प्रतिबंधित पुस्तकों में से एक थी। हाल ही में PEN अमेरिका की एक रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है। कौर की यह किताब यौन उत्पीड़न और हिंसा से जुड़े कई मुद्दों की पड़ताल करती है।

अप्रैल 20 की रिपोर्ट के नोट्स में कहा गया है कि 2022-23 स्कूल वर्ष को पूरे अमेरिका में कक्षाओं और स्कूल पुस्तकालयों में पुस्तक प्रतिबंध और सेंसरशिप की वृद्धि के लिए चिह्नित किया गया है।

पता चला है कि 2022-23 स्कूल वर्ष की पहली छमाही के दौरान PEN अमेरिका के स्कूल बुक बैन के सूचकांक में 1,477 लेखकों की पुस्तकों को प्रतिबंधित किया गया था, जिनमें से 874 अलग तरह के शीर्षकों के चलते प्रभावित (प्रतिबंधित) हुईं। यह पिछले छह महीनों (जनवरी-जून 2022) की तुलना में 28 प्रतिशत की वृद्धि है।

रिपोर्ट के अनुसार इस स्कूल वर्ष में पुस्तक प्रतिबंध के सर्वाधिक उदाहरण टेक्सास, फ्लोरिडा, मिसौरी, यूटा और दक्षिण कैरोलिना में हैं। ये प्रतिबंध स्थानीय अभिनेताओं और राज्य-स्तरीय नीति के संयुक्त आग्रह से प्रेरित हैं। इन राज्यों में पुस्तक प्रतिबंध के असर भी व्यापक हैं। इसलिए क्योंकि इनके आधार पर देश के अन्य हिस्सों में फैसले किये जाते हैं। यानी इन राज्यों की नीतियों के आधार पर अन्य राज्यों की नीतियां बनती या प्रभावित होती हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है इस अवधि में प्रतिबंधित पुस्तकों में से 30 प्रतिशत जाति, नस्लवाद या रंग के लक्षण-वर्ण इत्यादि के बारे में हैं जबकि अलग तरह के शीर्षक वाली 26 प्रतिशत किताबें LGBTQ, इन पर आधारित या इनके चरित्रों पर केंद्रित हैं।

जहां तक रूपी कौर की 'मिल्क एंड हनी' का सवाल है तो यह पुस्तक 2014 में प्रकाशित हुई थी। यह किताब त्रासदी, प्रेम और स्त्रीत्व पर आधारित कविता और गद्य का एक संग्रह है। कुल 10 अलग-अलग प्रतिबंधों के साथ यह अमेरिका में शीर्ष 11 सबसे प्रतिबंधित पुस्तकों की सूची में शामिल है जिसे टोनी मॉरिसन ने 'द ब्लूएस्ट आई' के साथ रेखांकित  किया है। जाहिर तौर पर किताबों पर प्रतिबंध को लेकर रूपी खासी मुखर रही हैं।

#RupiKaur #MilkAandHoney #BannedBooks #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest