ब्रिटेन में भारतीय मूल के ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालने के साथ ही सत्ता में चल रहा उथल-पुथल का दौर थम गया है। इससे भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार संधि (FTA) की उम्मीदों को फिर से पंख लग गए हैं।
सुनक जब बोरिस जॉनसन सरकार में वित्त मंत्री थे तब वह एफटीए का समर्थन कर चुके हैं। संभावना जताई जा रही है कि इस महत्वपूर्ण समझौते को लेकर बातचीत एक बार फिर शुरू हो सकती है। मुक्त व्यापार समझौते का मसौदा तैयार करने की दिवाली की समयसीमा पहले ही निकल चुकी है। यह समयसीमा अप्रैल में भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने तय की थी। लेकिन 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर सत्ता में बदलाव के चलते इस पर अमल नहीं हो पाया।