उत्तरी अमेरिका में स्थित BAPS स्वामीनारायण मंदिरों में दिवाली का त्योहार रोशनी के रंग और जायकेदार व्यंजनों के संग धूमधाम से मनाया गया। भारतीय और हिंदू समुदाय द्वारा दिवाली का पर्व दुनियाभर में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है।
अक्टूबर का महीना अमेरिका में हिंदू विरासत माह के तौर पर मनाया गया जिसमें हिंदू समुदाय के नेता और नीति-नियंताओं के साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी दीया जलाकर लोगों को रोशनी के पर्व की शुभकामनाएं दीं। मंदिरों में रंगोली बनाई गईं और जगमग रोशनी के बीच आगंतुकों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।