भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री आरोन 'रॉनी' चटर्जी को व्हाइट हाउस की ओर से बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। रॉनी को राष्ट्रीय आर्थिक परिषद में सेमीकंडक्टर (अर्धचालक) उद्योग के लिए चिप्स और विज्ञान अधिनियम के ऐतिहासिक 50 बिलियन डॉलर के निवेश का व्हाइट हाउस समन्वयक नामित किया गया है। चिप्स यानी क्रिएटिंग हेल्पफुल इन्सेन्टिव्स टू प्रोड्यूस सेमीकंडक्टर्स।

अपनी नई भूमिका में रॉनी चिप्स कार्यान्वयन संचालन परिषद के काम का प्रबंधन देखेंगे जैसा कि चिप्स कार्यान्वयन पर राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकारी आदेश में निर्धारित किया गया है। उनकी टीम अधिनियम को अमल मे लाने हेतु अन्य सरकारी विभागों के साथ तालमेल काय करते हुए मार्गदर्शन का काम करेगी।