अमेरिका के फिलाडेल्फिया में हथियारबंद डकैतों ने एक गैस स्टेशन पर हाल ही में डकैती के दौरान भारतीय मूल के 66 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक सिबोराम पेट्रो के परिवार की मदद के लिए फंड जुटाने वाली वेबसाइट 'Go Fund Me' पर क्राउड फंडिंग की जा रही है। 50 हजार डॉलर का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक 32,500 डॉलर से अधिक फंड जुटाया जा चुका है।
Wanted: Suspects for Homicide in the 15th District [VIDEO] https://t.co/0KYsqduf4w pic.twitter.com/W5HkNLsaDL
— Philadelphia Police Department (@PhillyPolice) January 19, 2023
जानकारी के अनुसार सिबोराम नॉर्थईस्ट फिलाडेल्फिया में एक गैस स्टेशन पर काम करते थे। वह नाइट शिफ्ट पर थे जब तीन हथियारबंद गैस स्टेशन पर मौजूद मिनी-मार्ट में घुस गए। सिबोराम बतौर कलर्क मार्ट में पीछे के हिस्से में काम कर रहे थे। सिबोराम को डकैतों ने पीठ पर गोली मारी और कैश रजिस्टर लेकर फरार हो गए थे।