Skip to content

रितेश शाह चैरिटेबल फार्मेसी का समारोह, मिला 100k डॉलर का अनुदान

रितेश शाह चैरिटेबल फार्मेसी के संस्थापक रितेश शाह ने कहा कि हम इस दूसरे वार्षिक समारोह में दिखे समर्थन और उत्साह से अभिभूत हैं। यह आयोजन जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं की पहुंच में सुधार के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

सभी फोटो : Ritesh Shah Charitable Pharmacy

जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने वाले गैर-लाभकारी संगठन रितेश शाह चैरिटेबल फार्मेसी को अपने दूसरे वार्षिक समारोह में एक लाख डॉलर का अनुदान मिला। इसके अलावा समारोह में अलग से 75 हजार डॉलर भी जुटाए गए।

न्यू जर्सी राज्य FY2024 बजट में रितेश शाह चैरिटेबल फार्मेसी को समर्थन देने के लिए 100,000 डॉलर की राशि आवंटित की गई है। 

'वी आर ऑलरेडी मेकिंग अ डिफरेंस गाला' नाम से यह वार्षिक कार्यक्रम 30 जून को फ्रीहोल्ड के 618 रेस्तरां में हुआ था। संगठन ने बताया कि जुटाई गई रकम से वंचित समुदायों को जीवनरक्षक दवाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

रितेश शाह चैरिटेबल फार्मेसी के संस्थापक रितेश शाह ने कहा कि हम इस दूसरे वार्षिक समारोह में दिखे समर्थन और उत्साह से अभिभूत हैं। यह आयोजन जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं की पहुंच में सुधार के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम अपने समर्थकों, स्वयंसेवकों और प्रायोजकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं जो हमारी कम्युनिटी में स्थायी बदलाव ला रहे हैं।

इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एनजे हॉस्पिटल एसोसिएशन के कैथलीन बेनट थे जिन्होंने सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि से परे सभी के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच के महत्व को अपने भाषण के जरिए समझाया और इसके लिए रितेश शाह चैरिटेबल फार्मेसी के मिशन के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

समारोह में फ्रीहोल्ड बरो में स्कूलों के अधीक्षक और फार्मेसी बोर्ड के सदस्य जोसेफ होवे के लिए एक मार्मिक प्रस्तुति शामिल की गई थी। रितेश शाह ने उन्हें रितेश शाह चैरिटेबल फार्मेसी के थायराइड रिसोर्स सेंटर का अनावरण करने के लिए एक पट्टिका भेंट की।

रितेश शाह चैरिटेबल फार्मेसी ने बताया कि इस समारोह में सीनेटर विन गोपाल और सीनेटर डेक्लान ओश्स्कैनलॉन को भी बुलाया गया था लेकिन वे अपने राज्य के बजट को अंतिम रूप देने के चलते शामिल नहीं हो सके। हालांकि उन्होंने रितेश शाह चैरिटबेल फार्मेसी के लिए अपना पूरा समर्थन व्यक्त किया है। उन्होंने न्यू जर्सी राज्य FY2024 बजट में रितेश शाह चैरिटेबल फार्मेसी को समर्थन देने के लिए 100,000 डॉलर की राशि आवंटित की है। कार्यक्रम के आखिर में मशहूर कॉमेडियन माइक मैरिने ने स्टैंड अप कॉमेडी से शाम को मनोरंजक बनाने का काम किया।

Comments

Latest