सोमवार को भारत समेत दुनियाभर में दिवाली का पर्व मनाया गया। ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के लिए यह दिन बेहद खास रहा क्योंकि ऋषि सुनक यहां के प्रधानमंत्री पद तक पहुंचने वाले भारतीय मूल के पहले शख्स बन गए। 42 साल की उम्र में यह पद हासिल करने वाले सुनक देश के 200 साल से अधिक के इतिहास में ब्रिटेन के सबसे युवा प्रधानमत्री होंगे।
ब्रिटेन का पीएम बन ऋषि सुनक ने रचा इतिहास, 'भारतीयों' की इस खास सूची में दर्ज हुआ नाम
ब्रिटेन में पीएम की कुर्सी तक पहुंचने के साथ ही ऋषि सुनक उन भारतीय मूल के लोगों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने किसी दूसरे देश में महत्वपूर्ण राजनीतिक पद हासिल किए हैं। इस रिपोर्ट में पढ़िए ऐसे ही नेताओं के बारे में।