इंडोनेशिया में G-20 सम्मेलन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की मुलाकात के चंद घंटों बाद ही भारतीय युवा पेशेवरों के लिए अच्छी खबर आई है। भारतीय मूल के ब्रिटिश पीएम सुनक ने भारत के युवा पेशेवरों को ब्रिटेन में काम करने के लिए हर साल 3000 वीजा देने की योजना पर मुहर लगा दी है।
ब्रिटिश सरकार ने कहा कि भारत इस तरह की योजना से लाभान्वित होने वाला पहला वीजा-राष्ट्रीय देश है। भारत और ब्रिटेन के बीच प्रवासन और गतिशीलता को लेकर पिछले साल जो सहमति बनी थी उसकी ताकत को ब्रिटिश सरकार का यह फैसला रेखांकित करता है।