एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत के 21 अरबपतियों के पास इतनी दौलत है, जितनी कि 70 करोड़ भारतीयों के पास भी नहीं है। ऑक्सफैम इंडिया का दावा है कि कोरोना महामारी शुरू होने से लेकर पिछले साल नवंबर तक भारत में अरबपतियों की दौलत में 121 प्रतिशत का इजाफा हुआ और हर रोज 3608 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई।
विश्व आर्थिक मंच (WEF) की बैठक से पहले जारी ऑक्सफेम इंडिया की रिपोर्ट 'सर्वाइवल ऑफ रिचेस्ट: द इंडिया स्टोरी' में कहा गया है कि साल 2021 में 5 फीसदी भारतीय देश की लगभग 62 प्रतिशत दौलत के मालिक थे। नीचे से 50 फीसदी आबादी के पास महज 3 फीसदी संपत्ति थी। रिपोर्ट के अनुसार साल 2020 में भारत में अरबपतियों की संख्या 102 थी जो कि 2022 में बढ़कर 166 हो गई।