भारत 26 जनवरी को अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। विश्व के कोने-कोने में बसे भारतीय प्रवासी भी इस मौके पर अपने देश की आन-बान-शान को याद कर गौरवान्वित हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया से लेकर दुबई तक भारतीय उच्चायोग और महावाणिज्य दूतावासों द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। संस्कृति व देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

चीन में मौजूद भारतीय उच्चायोग में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में भरतनाट्यम कलाकार जिन शानशान ने अपनी कला से दर्शकों का मन मोह लिया। ऐसे ही भारतीय ऑस्ट्रेलियाई समुदाय ने कैनबरा में भारतीय उच्चायोग और मेलबर्न, सिडनी और पर्थ में भारतीय वाणिज्य दूतावास पहुंचकर गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया। सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
74th Republic Day celebrations at High Commission of India, Canberra. High Commissioner @VohraManpreet unfurled National Tricolour and read Hon. President's message to the nation. Some glimpses:@MEAIndia @IndianDiplomacy @cgisydney @cgimelbourne @CGIPerth pic.twitter.com/dfSkh5QX9H
— India in Australia (@HCICanberra) January 26, 2023
कैनबरा में भारतीय उच्चायोग में उच्चायुक्त मनप्रीत वोहरा ने भारतीय तिरंगा फहराया। इसके बाद भारत की राष्ट्रपति का संदेश पढ़ा। ऐसे ही मेलबर्न में भारतीय महावाणिज्यदूत डॉ. सुशील कुमार और सिडनी में महावाणिज्यदूत मनीष गुप्ता ने भी भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराया। यहां भी भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के सदस्य गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए।

संयुक्त अरब अमीरात में उच्चायुक्त संजय सुधीर ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अबू धाबी के अलवाहदा मॉल में इंडिया उत्सव स्टोर का उद्घाटन किया। सुधीर ने कहा कि इंडिया उत्सव अमीरात में भारतीय सामानों के प्रचार-प्रसार करने के लिए लाभकारी होगा। सुधीर ने इस मौके पर सांस्कृतिक सहयोग को मजबूत कर रहे भारतीय प्रवासियों को भी सम्मानित किया।

दुबई में महावाणिज्य दूतावास में वाइस काउंसल मंजू अहूजा उम्म अल क्वैन में भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित समारोह में शामिल हुईं।

सऊदी अरब के रियाद में भी भारतीय समुदाय ने उत्साहपूर्वक गणतंत्र दिवस मनाया। यहां राजदूत डॉ. सुहेल खान ने तिरंगा फहराया। स्कूलों में भारतीय मूल के छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। लगभग 700 से अधिक भारतीय समुदाय के सदस्य समारोह में शामिल हुए।