संतोष
भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गर्सेटी ने बुधवार को जानकारी दी कि भारत ने गणतंत्र दिवस की परेड के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। राजदूत ने कहा कि G20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह निमंत्रण दिया था। उन्होंने हालांकि यह जानकारी नहीं दी कि क्या बाइडेन ने इसको स्वीकार कर लिया है। अगर राष्ट्रपति बाइेडन गणतंत्र दिवस पर भारत आते हैं तो वह दूसरे ऐसे अमेरिकी राष्ट्रपति हो जाएंगे, जो गणतंत्र दिवस पर भारत आएंगे। उनसे पहले वर्ष 2015 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गणतंत्र दिवस में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया था।
जनवरी में भारत में क्वाड की बैठक प्रस्तावित है। इसके सदस्य देशों में भारत के साथ ही जापान, आस्ट्रेलिया और अमेरिका शामिल है। यह माना जा रहा था कि इस बैठक को भारत गणतंत्र दिवस के दौरान आयोजित कर सकता है। जिससे इसके सदस्य देशों में से किसी एक के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री को गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में बुलाने में आसानी हो। यह माना जा रहा है कि भारत ने अगले साल होने वाले आम चुनाव को ध्यान में रखकर भी यह निमंत्रण दिया है।
सूत्र बताते हैं कि अगर बाइडेन गणतंत्र दिवस में शामिल होते हैं तो इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी सफलता दर्शाते हुए भारतीय जनता पार्टी (सत्तापक्ष की पार्टी) इसका चुनावी लाभ लेने का भी प्रयास कर पाएगी। वह मतदाताओं को यह बताएगी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकेले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनके कार्यकाल में दो अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आए।
अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत आने को लेकर केंद्र सरकार लगभग आश्वस्त है। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि जिस तरह से दोनों देश के बीच वाणिज्य, रक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, शिक्षा, परिवहन से लेकर अन्य क्षेत्रों में सहयोग लगातार बढ़ रहा है। उसे ध्यान में रखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति भारत के निमंत्रण को जरूर स्वीकार करेंगे।