अमेरिका में भारतवंशी प्रमिला जयपाल ने हाउस डेमोक्रेटिक लीडरशिप की दौड़ में हिस्सा लेने के कयासों पर विराम लगा दिया है। हाउस प्रतिनिधि जयपाल ने घोषणा की है कि वह कांग्रेस के प्रगतिशील कॉकस का नेतृत्व करने के लिए फिर से चुनाव लड़ेंगी।
प्रमिला ने अपने साथियों को लिखी चिट्ठी में कहा है कि मैं बड़ी विनम्रता और उत्साह के साथ कांग्रेस के प्रगतिशील कॉकस के अध्यक्ष के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल की सेवा के लिए आपसे समर्थन मांगती हूं। दरअसल इसमें कोई संदेह नहीं है कि प्रगतिशील गुट इस समय बचाव की मुद्रा में हैं।