Skip to content

ड्रोनः एक उपयोगी आविष्कार कैसे बन गया दुनिया भर के लिए खतरा

कई ड्रोन ऐसे भी हैं जिनमें बम लगाए जा सकते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाया जा सके। अलग-अलग आकार और कीमत में आने वाले ड्रोन युद्ध के रणनीतिकारों और कमांडरों के लिए भी चुनौती बनते जा रहे हैं।

Photo by Karl Greif / Unsplash

दक्षिण कोरिया में साल 2022 के अंत में चार ड्रोन के एक समूह ने सीमा-रेखा से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया। ये ड्रोन उत्तर कोरिया के थे। उत्तर कोरिया के ये ड्रोन दक्षिण कोरिया की राजधानी के करीब तक पहुंच गए थे। एक हिसाब से देखे तों वे ड्रोन दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय के करीब आ गए थे।

कहा जा रहा है कि ड्रोन के इस समूह में से एक ड्रोन तो उत्तर कोरिया में वापस चला गया जबकि समूह के चार अन्य ड्रोन कहां हैं, अभी पता नहीं चला है। या फिर कहें कि उन ड्रोन की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। उत्तर कोरिया के तानाशाह जो नियमित रूप से जापान के सागर और उसके आसपास मिसाइल दागने का आदेश देते रहते हैं, उन्होंने इस बार निस्संदेह सियोल में साउथ कोरिया प्रमुख को असमंजस में डाल दिया है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest